Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजननी सुरक्षा योजना: अब डिस्चार्ज के दिन ही मिलेगा भुगतान जिलाधिकारी ने...

जननी सुरक्षा योजना: अब डिस्चार्ज के दिन ही मिलेगा भुगतान जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी माताओं के लिए बड़ी राहत! अब अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उन्हें योजना का लाभ उसी दिन मिल जाएगा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों को अनावश्यक इंतजार नहीं कराया जाएगा — अब इंतजार नहीं, अधिकार मिलेगा समय पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की अहम बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई बड़े फैसले लिए। उन्होंने कहा, “मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी पहली जिम्मेदारी है। अस्पतालों में डॉक्टर व स्टाफ की उपस्थिति समय से सुनिश्चित होनी चाहिए।” उन्होंने अस्पतालों में बाहर की दवाएं लिखे जाने पर नाराजगी जताई और ऐसी प्रथा को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।धीमी प्रगति पर फटकार, तीन सीएचसी विशेष निगरानी में बैठक के दौरान जब रसड़ा, मनियर और मुरलीछपरा सीएचसी में लाभार्थियों को समय पर भुगतान न होने की बात सामने आई तो जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “यह जननी सुरक्षा योजना है — कोई खानापूर्ति नहीं! इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” सभी सीएचसी प्रभारियों को हिदायत दी गई कि डिस्चार्ज के दिन ही भुगतान की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में उठे ठोस कदम

🔹 रिक्त पदों पर एएनएम की होगी तैनाती:
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ एएनएम हैं। जिन केंद्रों पर एएनएम के पद रिक्त हैं, वहां शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया तेज की जाए।

🔹 आयुष्मान कार्ड निर्माण में रफ्तार जरूरी:
आयुष्मान भारत योजना पर भी जिलाधिकारी ने जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आशा, कोटेदार, पंचायत सहायक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर हर गांव में प्रतिदिन कम से कम दो कार्ड बनवाएं। किसी भी पात्र परिवार को योजना से वंचित न रहने दिया जाए। बैठक में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारीइस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, डीपीएम राजशेखर समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चर्चा न सिर्फ योजनाओं की समीक्षा पर केंद्रित रही, बल्कि कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने की ठोस रणनीतियों पर भी हुई। नतीजा साफ है – बलिया की स्वास्थ्य सेवाएं अब नई दिशा की ओर अग्रसर हैं। जननी सुरक्षा, आयुष्मान भारत और बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे में सुधार आम जनता के जीवन पर सीधा असर डालेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments