मोतिहारी/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। जन सुराज संगठन द्वारा पताही प्रखंड के देवापुर बेलवा संगम घाट पर कांवरियों की सेवा के लिए एक विशेष कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सेवानिवृत्त कैबिनेट सचिव अजय कुमार द्विवेदी, पूर्व जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार और जन सुराज जिला अध्यक्ष राम शरण प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया। यह सेवा शिविर उन कांवरियों के लिए स्थापित किया गया है, जो जल लेकर अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव पर चढ़ाने जाते हैं। कांवरियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए जन सुराज ने इस शिविर में विभिन्न सुविधाएं प्रदान की हैं। शिविर में कांवरियों के लिए फलाहारी, भोजन और पानी की उत्तम व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कांवरियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सेवाएं और दवाइयों का भी प्रबंध किया गया है, ताकि वे यात्रा के दौरान किसी भी स्वास्थ्य समस्या का सामना न करें। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि देवापुर घाट से जल लेकर अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव पर चढ़ाने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि जन सुराज का यह सेवा शिविर हर साल कांवरियों की सेवा के लिए निरंतर जारी रहेगा और यह जन सुराज के समाजसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिविर को सफल बनाने के लिए जन सुराज सभी सदस्यों को ने अथक प्रयास किए हैं। मौके पर शिव शंकर मिश्रा, संतोष राउत, नीरज झा, संजय कुमार सिंह, रजनीश सिंह, दिलीप मेहता, दसरथ चौरसिया, आदि लोग मौजूद थे।
More Stories
शिक्षकों को मिले सेवा निरंतरता समस्थानिक इंडेक्स और ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ
कहानी
बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो युवक की हुई मौत