महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवा क्षेत्र के रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित जन औषधि केंद्र पिछले दो माह से बंद होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मरीजों को मजबूरन बाहर की महंगी दवाईयां खरीदनी पड़ रही हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार तहसील नौतनवां सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता प्रभाकर पाण्डेय एडवोकेट ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर सस्ती व गुणवत्ता पूर्ण दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र खोले जाने थे, लेकिन रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में संचालित जन औषधि केंद्र को बंद कर दिया गया और दो माह बाद भी इसे पुनः चालू नहीं किया गया।
शिकायतकर्ता ने
आरोप लगाया है कि महंगी दवाइयों से कमीशन लेने के उद्देश्य से यह केंद्र बंद कराया गया, जिससे मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल जन औषधि केन्द्र चालू कराया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र बंद, मरीज महंगी दवाइयां खरीदने पर मजबूर
RELATED ARTICLES