Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatJammu Kashmir Accident: डोडा के खन्नीटॉप में जवानों से भरी गाड़ी खाई...

Jammu Kashmir Accident: डोडा के खन्नीटॉप में जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 10 सैनिक शहीद

डोडा/जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के खन्नीटॉप इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। सेना के जवानों से भरी एक कैस्पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई है, जबकि वाहन में कुल 17 सैनिक सवार थे। हादसे के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की कैस्पर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना का कैस्पर वाहन भद्रवाह–चंबा रोड से गुजर रहा था। यह सड़क पहले से ही बेहद जर्जर और जोखिम भरी बताई जा रही है। अचानक संतुलन बिगड़ने से वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया गया।

घायलों को मेडिकल कैंप, 3 की हालत गंभीर

रेस्क्यू टीम द्वारा घायलों को खाई से निकालकर पास के मेडिकल कैंप में भर्ती कराया गया है। वहीं, 3 सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए उधमपुर स्थित सेना अस्पताल रेफर किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा।

ये भी पढ़ें – Maharajganj News: गोवध निवारण अधिनियम में वांछित तीन गिरफ्तार, बरगदवां पुलिस–एसओजी–स्वाट का संयुक्त अभियान सफल

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी इलाकों और खराब सड़कों के कारण सेना के वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।

रामबन हादसा (4 मई 2025)
करीब 9 महीने पहले, रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में सेना का वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 3 जवानों की मौत हुई थी। मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई थी। यह वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था।

पुंछ हादसा (24 दिसंबर)
24 दिसंबर को पुंछ जिले में सेना की एक वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। वैन में सवार 18 जवानों में से 5 की मौत हो गई थी। सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट से संबंधित थे। यह काफिला ऑपरेशनल ट्रैक के जरिए बनोई इलाके की ओर जा रहा था।

लगातार हादसे चिंता का विषय

लगातार हो रहे इन हादसों ने पहाड़ी सड़कों की सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खराब सड़कों, तीखे मोड़ों और मौसम की मार के बीच सेना के जवान लगातार जोखिम उठाकर ड्यूटी निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Gorakhpur News: तहसील सभागार में SIR के तहत दावे–आपत्तियों का निस्तारण जारी, 10 से 5 बजे तक पहुंच रहे मतदाता

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments