December 28, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जामिया इमाम मेहंदी केंद्र व्यवस्थापक ने संभाला कार्यभार

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के सीताराम मोहल्ले में स्थित जामिया इमाम मेहंदी के प्रांगण में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित बोर्ड का पेपर 17 मई से प्रारंभ होगा मदरसे में केंद्र व्यवस्थापक के रूप में यासमीन अख्तर ने चार्ज संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जामिया इमाम मेहदी में 198 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे । परीक्षा के बीच में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है इसलिए परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं अपने साथ प्रवेश पत्र हार्ड बोर्ड पेन और ड्राइंग बॉक्स के अलावा एक सादा कागज भी लेकर नहीं आ सकता ।
क्योंकि इक्जाम की सारी सीन सीसीटीवी कैमरे में भी कैद होगी अगर परीक्षा के बीच कोई छात्र-छात्राएं किसी भी तरह का अनुचित कार्य करते हुए पकड़े गए तो, उनके साथ दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह परीक्षा सरकार के गाईड लाईन के अनुसार कराई जा रही है।
तो वहीं पर विद्यालय के प्रबंधक सबा रिज़वी ने कहा कि परीक्षा के दिन सभी बच्चे मेहनत से परीक्षा देकर अच्छे नम्बर से पास होंगे, इसके लिए हम खुदा से उनके अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करते हैं ।