Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसब जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में जमालपुर की टीम चैंपियन, बैरिया विधायक...

सब जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में जमालपुर की टीम चैंपियन, बैरिया विधायक खेल स्पर्धा का भव्य समापन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। युवा कल्याण विभाग बलिया द्वारा आयोजित बैरिया विधानसभा स्तरीय मा. विधायक खेल स्पर्धा का भव्य समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और खेल भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

एथलेटिक्स और कबड्डी में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स की 100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में आदित्य और बालिका वर्ग में नैंसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर 200 मीटर बालक वर्ग में दीपक यादव विजेता बने, जबकि सीनियर 1500 मीटर बालक वर्ग में आशुतोष वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग में रामनगर की टीम विजेता बनी, वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में जमालपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ सम्मान समारोह

कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा द्वारा किया गया। समापन अवसर पर बैरिया के मा. विधायक जय प्रकाश अंचल के प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अतिथियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। निर्णायक मंडल में श्री रामेश्वर उपाध्याय (ब्लॉक व्यायाम प्रशिक्षक बेसिक), संजय सिंह, पंकज गुप्ता, सुबेक सिंह सहित अन्य सहयोगियों की सराहनीय भूमिका रही। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments