

मंत्री ने सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ पौधारोपण कर देश को हरा भरा रखने का दिया संदेश
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले सेमरियावां ब्लाक के टेमा रहमत गांव में ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए जल निगम द्वारा ग्राम पंचायत पेयजल योजना के तहत बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित अभियंताओं और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण पानी की टंकी निर्माण करने का निर्देश भी दिया।
इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ टेमा रहमत गांव में ही आम का पौध रोपित कर देश को हराभरा रखने का भी संदेश दिया।
ज्ञात हो कि विभाजन की विभीषिका कार्यक्रम मे भाग लेने के पश्चात बस्ती जाते समय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सदर विधायक अंकुर राज तिवारी का काफिला टेमारहमत गांव की ओर मुड़ गया। इस दौरान मंत्री ने वहां मौजूद अवर अभियंता और अधिकारियों से निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयानुसार व गुणवत्तापूर्ण पानी की आपूर्ति घरों को करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि विकास कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने मंत्री को बताया कि ग्रामीणों को हर घर नल योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस पर मंत्री स्वतंत्र देव ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर घर नल योजना के तहत गरीब के घर तक पानी पहुंचे। इसके साथ ही हमारी सरकार भी जल जीवन मिशन का शुभारंभ करने जा रही है, ताकि गांव में बन रहे पानी टंकी के माध्यम से हर घर में पानी पहुंचाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
वहीं, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि हम गरीबों की सेवा करने के लिए हैं ना कि कांग्रेस, सपा और बसपा की तरह लूटने का कार्य करते हैं। अवसर पर पार्टीजन समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम