Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजल निगम की टंकी विगत छ्: महिनो से बन्द

जल निगम की टंकी विगत छ्: महिनो से बन्द

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

विकास खण्ड बेलहरी अन्तर्गत ग्राम सभा सुल्तानपुर मे स्थित जल निगम की टंकी विगत छ्: महिनो से बन्द पड़ी है जिसके चलते क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से अधिक गावों की पानी आपूर्ति बन्द है ।
बताते चले की जल निगम सुल्तानपुर की पानी टंकी से ग्राम सभा सुलतानपर, भरसौंता,परसिया, नन्द्पुर,भरखोखा, बादिलपुर आदि गांव की पानी की आपूर्ति की जाती हैं लेकिन विगत 6माह से इस टंकी से पानी की आपूर्ति बाधित है और आम आदमी हैंडपम्प का दूषित पानी पीने के लिये मजबूर है । मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में शामिल कर ग्राम प्रधानो को पानी आपूर्ति करने की जिम्मेदारी दिया गया है लेकिन कोई भी ग्राम प्रधान इस पर ध्यान नही दे रहे हैं।इस सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुल्तानपुर डॉ 0 सम्पूर्णानन्द ने बताया कि मोटर जल जाने के चलते पानी की आपूर्ति बाधित है ।जिसे बनवाने के लिए पैसा नहीं है। भीषण गर्मी में आधा दर्जन गांव के ग्रामीणो को स्वच्छ पेयजल मयस्सर नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बलिया से आग्रह किया है कि तत्काल जल निगम की मोटर को ठीक कर पानी की आपूर्ति कराने के लिए सम्बंधित बिभाग के अधिकारियो को आदेशित करे।देखना है कब तक आदेश होता है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments