
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा व्यभिचार करने तथा शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरियो को भगाने तथा उनके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपीगण के विरुद्ध दिये गये कड़े दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह द्वारा गठित टीम ने पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 324/2022 धारा 363 भादवि0 बनाम विक्की तिवारी पुत्र मेजर तिवारी निवासी कोदही कनेरा थाना बौण्डी को जरवल रोड तिराहे के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया ।
बरामद अपहृता के बयान अन्तर्गत धारा 161 सीआरपीसी0 के बयान के अवलोकन से अभियोग उपरोक्त में धारा 366, 376 भादवि0 व ¾ पाक्सो एक्ट की बृद्धि करते हुए अभियुक्त विक्की तिवारी उपरोक्त को वाद विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र