

सभी निकायों के परिणाम घोषित
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)I स्थानीय हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में शनिवार प्रात: 8:00 बजे से प्रारंभ हुई निकाय चुनाव 2023 की मतगणना जिलाधिकारी संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त के नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों देख रेख देर शाम सम्पन्न हुईl
इस बीच मतगणना केंद्र पर पुलिस और प्रत्याशियों के समर्थकों के मध्य नोकझोंक होती रहीl
घोषित परिणामो अनुसार जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर सपा समर्थित प्रत्याशी जगत जयसवाल ने अपने पारम्परिक प्रतिद्वंदी निवर्तमान चेयरमैन भाजपा के श्याम सुंदर वर्मा को 14519 वोटों से पराजित करते हुए दूसरी बार जीत दर्ज कियाl
जिले की चर्चित नगर पंचायत हरिहरपुर से भाजपा के रवीन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही ने पुनः अपनी जीत दर्ज कर इतिहास रचाl
इसी क्रम में नगर पंचायत मगहर से पूर्व अध्यक्षा अनवारी बेगम (निर्दल) ने पुनः जीत दर्ज कीl
मेंहदावल नगर पंचायत से सपा की लक्ष्मी निषाद, नगर पंचायत धनघटा-हैंसर बाजार से भाजपा की रिंकू मणि, नप धर्मसिंहवा से बसपा के वसीउद्दिन अंसारी, बखिरा से मोहम्मद आमिर व बेलहर कला से आजाद समाज पार्टी से सुरेंद्र अध्यक्ष पद पर कब्जा किया हैl
चुनाव जीते प्रत्याशियों ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया हैl
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को