नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। शीर्ष अदालत ने एक्ट्रेस की उस याचिका पर सुनवाई करने से साफ इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे केस को रद्द करने की मांग की थी।
यह मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस केस में जैकलीन को आरोपी बनाया है। इस फैसले के बाद, जैकलीन की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं और अब उन्हें कोर्ट में इस मामले का सामना करना पड़ेगा।