July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जब तक तोडुंगा नही तब तक छोडुंगा नही- नवनियुक्त दुय्यम अभियंता निवेदन तोरणे

कुर्ला प्रभाग -170 व 171 के क्षेत्र कुरेश नगर मे अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा बिल्डरों में हड़कंप

मुंबई :(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा मे नवनियुक्त दुय्यमअभियंता निवेदन तोरणे ने गुरुवार से अपना पदभार संभाला है तब से मानो उनके प्रभाग 170,व 171 मे अवैधनवनिर्माण व अवैध निर्माणकर्ताओ पर कहर बन कर बरस पडे़ है उनका सोशल मीडिया के प्लॅटफॉर्म पर एक ही स्लोग्न है की जब तक तोडुंगा नही तब तक छोडुंगा नही को चरितार्थ करते नजर आ रहे है प्रभाग-170 व 171 के क्षेत्र मे कुर्ला एल विभाग मनपा के ओर से चल रही तोड़क कार्रवाई मुहिम के दौरान कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है। इस कार्रवाई से अवैध निर्माणक ठेकेदार भूमाफिया और बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। साथ ही कई लाखों रुपये का महसूल नुकसान करके बहूमंजिला धोकादायक आरसीसी इमारत के अवैध नवनिर्माण मनपा के महसूल के रेव्हेन्यू को डूबाकर यह नवनिर्माण किया गया गया था जिसे अब ढहाया जा रहा है यह कार्रवाई सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर के आदेश पर की जा रही है।


अभी हाल मे ही नवनियुक्त दुय्यम अभियंता निवेदन तोरणे के नेतृत्व मे मनपा के तोड़क दस्ते ने कुर्ला कुरेश नगर के क्षेत्र टॅक्सी स्टँड स्थित अवैध आरसीसी धोकादायक इमारत के नवनिर्माणो पर यह कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि इस प्रभाग के पूर्व सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार की मिली भगत से यहां बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। हाल में ही इस प्रभाग की खबर प्रमुखता से दैनिक राष्ट्र की परम्परा ने प्रकाशित की थी जिसे संज्ञान में लेकर किरण कुमार अन्नमवार को हटाकर नए दुय्यमअभियंता निवेदन तोरणे की नियुक्ति की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्ला एल विभाग मनपा के प्रभाग-169,170,व 171 के क्षेत्र में पिछले दिनों से बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा था।