संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेंहदावल के प्रधानाचार्य उदय नारायण ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2025-2026 के लिए द्वितीय चरण चयन परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी विभागीय वेबसाइट https://www.scvtup.in अथवा https://www.upvesd.gov.in/dte पर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश की तिथि 19 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 (सभी कार्यदिवसों सहित) निर्धारित की गई है। चयन की स्थिति जानने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। चयनित होने पर अभ्यर्थी को बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाला जा सकता है।
चयन की सूचना अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी दी जा रही है। यदि अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ है, तो वेबसाइट पर उसकी रैंक संबंधी जानकारी प्रदर्शित होगी और उसे आगामी प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी। चयनित अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्र, अंक पत्रों की छायाप्रति (प्रमाणित) तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संस्थान के कार्यालय में अंतिम तिथि से पूर्व संपर्क कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान स्थिर अथवा विकल्प खुला विकल्प में से एक का चयन कर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करनी होगी। अंत में प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए अभ्यर्थी अपने निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात पुलिस देवरिया का अभियान, 134 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज
सलेमपुर नगर पंचायत पर अवैध वसूली का आरोप
सहायक विकास अधिकारी पंचायत सेवा संघ का चुनाव सम्पन्न