देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) देवरिया के प्रधानाचार्य के.के. राम ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आईटीआई प्रवेश 2025 की अचयनित सूची जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका तृतीय चरण तक व्यवसाय आवंटन नहीं हुआ है तथा वे अभ्यर्थी जिन्होंने हाल ही में नया ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र 22 अगस्त 2025 की सायं 5 बजे तक राजकीय आईटीआई देवरिया में प्रहलाद कुमार के पास जमा कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जमा किए गए आवेदन पत्रों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी तथा अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 तक पूर्ण कर ली जाएगी।