November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मृत्यु प्रमाण निर्गत करने में लग रहे महीनो

भागलपुर ब्लॉक का है प्रकरण

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भागलपुर निवासी सन्नी कुमार गोंड पुत्र श्रीकाशीनाथ गौंड ने तीन माह पूर्व अपने ग्राम सचिव को अपनी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जरूरी कागजात जैसा कि सचिव द्वारा बताया गया ।बनवा कर आवेदन के साथ दिया गया।जिसपर ग्राम सचिव ने बन जाने की बात कही लेकिन आवेदक ग्राम सचिव के चक्कर काटते रहे ग्राम सचिव द्वारा समय पर समय दिया जाता रहा करते करते तीन माह बीत गए लेकिन ग्राम सचिव द्वारा तीन माह बीतने के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा सका अब आवेदक सन्नी कुमार गौण द्वारा इस संदर्भ में मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह किया गया है । इस संदर्भ में ग्राम सचिव विक्रांत सिंह से वार्ता करने पर उन्होंने कहा कि प्रक्रिया लंबी है समय लगता है। इनकी मृत्यु प्रमाण का आवेदन मजिस्ट्रेट कार्यालय में होगा वाहा से आने के उपरांत जारी कर दिया जाएगा इस सवाल के जवाब में आवेदक सन्नी कुमार गौण ने बताया कि मेरे द्वारा ब्लॉक से डाक संख्या लेकर तहसील जाया गया लेकिन वहां मेरा आवेदन पहुंचा ही नहीं है । क्या कहते है नियम -नियम के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत
मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए, सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । अगर मृत्यु के 21 दिनों के अंदर पंजीकरण नहीं कराया जाता है, तो पंजीयक या क्षेत्र मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होती है।