संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा )। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में बाल विद्यालय प्रसादपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में यह बेहद आवश्यक है कि बच्चे की सुरक्षा को लेकर हम अलर्ट रहें। बच्चे को पहले से ही गुड टच और बैड टच के प्रति सावधान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं में मासूम कुछ समझ नही पाते कि उनके साथ क्या हो रहा है। बच्चे की दिनचर्या का भी अभिभावक को जरुर ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विस्तार से बताते हुए मोबाइल का कम से कम उपयोग करने की बात कही।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य जन-जन तक विधिक सेवा मुहैया कराना है। उन्होंने मेडियेशन, लोक अदालत के विषय में जानकारी दिया। डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय ने असहाय व निर्धन व्यक्तियों को न्याय से संबंधित मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।
विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दिव्यांश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, अब्दुल कलाम, संतोष चतुर्वेदी, अनिरुद्ध उपाध्याय, राकेश यादव, महातम मनीष चतुर्वेदी, राम सिंह, प्रदीप कुमार यादव, कृष्णा, श्वेता चतुर्वेदी, सुप्रिया, महेश कुमार, उदयभान, वीरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि