बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दीवानी न्यायालय के सभागार में बुधवार को सम्पन्न हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राम नगीना यादव ने कहा कि एक तरफ जहां पीठ का विवेकशील होना जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता का विद्वान होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि वादकारी को न्याय मिले यही बार एवं बेंच का उद्देश्य होता है। बार एवं बेंच एक दूसरे के पूरक होते हैं।
उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध में अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होना है। नव निर्वाचित कार्यकारिणी से उन्होंने अपेक्षा किया कि न्यायिक अधिकारियों पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं डालना चाहिए। इतना ही नहीं यदि न्यायिक अधिकारी अपने कर्तव्य पथ से विचलित होता है तो उसके साथ सामंजस्य करके सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बार एवं बेंच न्याय रूपी रथ के दो पहिए है। इनका आपस में संतुलन आवश्यक है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं ने जो दायित्व सौंपा है। उसका बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करुंगा।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल ने कहा कि पदाधिकारी बनना कांटो भरा ताज है। अधिवक्ताओं के हित के लिए दोनों बार में सामंजस्य बना करके समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।
इसके पूर्व जनपद बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रभारी जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार तृतीय, एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट दिनेश प्रताप सिंह, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट जैनुद्दीन अंसारी, एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम महेंद्र कुमार सिंह, एडीजे फास्ट ट्रैक द्वितीय काशिफ शेख, सीजेएम श्वेता श्रीवास्तव, सिविल जज सीनियर डिवीजन चेतना त्यागी, जेएम भारती तायल, सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक द्वितीय मोहम्मद फराज हुसेन, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड प्रभात दूबे, निर्वतमान अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्र, निर्वतमान महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र, सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री चतुर जी शुक्ल, पूर्व महामंत्री राकेश जी मिश्र , वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र राय, देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, निरंजन सिंह, आनन्दवीर मिश्र, सुधीर कुमार श्रीवास्तव समेत अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
इन पदाधिकारियों ने लिया शपथ
संत कबीर नगर । जनपद बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया । इनमें अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , महामंत्री सुनील कुमार पांडेय , वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारकेश्वर चतुर्वेदी , उपाध्यक्ष दो पद राम शरण राव , सज्जाद अली , कनिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव , कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रजापति , संयुक्त मंत्री प्रशासन ओम प्रकाश पांडेय , संयुक्त मंत्री प्रसार संतोष कुमार , संयुक्त मंत्री पुस्तकालय मोहम्मद अरशद के अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी प्रसाद , दिनेश कुमार त्रिपाठी , दिनेश कुमार दूबे , रत्नेश कुमार श्रीवास्तव , दिनेश कुमार , विनीत कुमार राय तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राकेश प्रजापति , चौधरी नियाज अहमद , सर्वजीय चौधरी , पवन मिश्र , धनंजय चतुर्वेदी , राजेश कुमार पांडेय शामिल रहे ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव