शासनादेश की जानकारी अधिकांश आमजन को नहीं
सम्बंधित कर्मचारीगण 21दिन के भीतर नहीं दर्ज करते जन्म व मृत्यु
जन्म व प्रमाण पत्र के अभाव में बच्चों के नामांकन वरासत सहित कई मामले में आमजन परेशान है
जनपद के कसया तहसील में पिछले छः महीने से नहीं बन रहा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र।
तहसील प्रशाशन के रवैए से सभासदों ने जताया विरोध।
संबाददाता कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया मुश्किल हो गयी है जिससे आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जिससे प्रमाण पत्र बनाने में देरी हो रही है और समय पर आवश्यक दस्तावेज हेतु अनेक कार्य बाधित हो रहे हैं शासन प्रशासन से लोगों ने मांग किया है कि इस प्रक्रिया को सरल बनाया जाय
बताते चलें कि कसया तहसील में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन पिछले करीब छः महीनों से लंबित चल रहे हैं, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण जहां एक तरफ आवेदकों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ तहसील कार्यालय में फाइलों की संख्या बढ़ती जा रहा है, तहसील प्रशाशन के इस कार्यों से परेशान नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सभासद गणों ने कसया तहसील में जाकर अधिकारियों को मामले से अवगत कराया! फिलहाल तहसीलदार कसया ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के सभी लंबित मामलों को अगले सौ घंटे में निपटाने का आश्वासन दिया है।
शासन की मंशा के अनुरूप जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आने वाले सभी आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निपटारा किए जाने का सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन पिछले छः महीनों से कसया तहसील में आने वाले सभी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लंबित होते जा रहे हैं। फाइलों का तहसील के पटल पर लंबित होने की वजह से आवेदकों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए जाने के बाद, फाइलों का एक ही पटल पर लंबे समय से अटके रह जाने के कारण नगर पालिका परिषद कुशीनगर से प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे हैं, जिससे आवेदकों के महत्वपूर्ण कार्यों जैसे बच्चों के एडमिशन, राजस्व के मामले जैसे वरासत आदि में भी काम नहीं हो पा रहे हैं।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सभासदगण इस मामले को लेकर कसया तहसील में अधिकारियों से बात चित करने पहुंचे लेकिन एसडीम कसया पारितोष मिश्रा कार्यालय में मौजूद नहीं थे। फिलहाल तहसील पहुंचे सभी सभासद तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह से मिले और जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लंबित होने की बात बताई। इस पर तहसीलदार ने सभी मौजूद सभासदों को आश्वासन दिया कि अगले सौ घंटों में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित सभी मामले निपटा दिए जाएंगे। इस मौके पर सभासद सोनू त्रिपाठी, राजेश मद्धेशिया, विनय प्रताप राव, प्रभुनाथ सिंह, दुर्गेश विश्वकर्मा, मनीष मिश्रा, सरफराज, अजेंद्र सिंह, स्वतंत्र कुमार चुन्नू, बैजू, गिरीजेश सिंह, साबिर अली आदि लोग उपस्थित रहे।
इस मामले में एसडीम कसया परितोष मिश्रा से उनके सी यू जी नंबर पर संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
क्या बोले देवेंद्र तिवारी, निवासी वार्ड नंबर 12 वीर अब्दुल हमीद नगर भलुही मदारी पट्टी?
मेरे पिता की मृत्यु होने के बाद मैने उनके मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए तहसील में तीन महीने पहले आवेदन किया था, लेकिन अभी तक फाइल तहसील से नगर पालिका में नहीं पहुंची! मैं पूछ ताछ के लिए कई बार तहसील के चक्कर लगा चुका! प्रमाण पत्र नहीं होने से राजस्व के मामले भी लंबित हो रहे हैं।
क्या बोले तूफानी प्रसाद, निवासी वार्ड नंबर 12 वीर अब्दुल हमीद नगर भलुही मदारी पट्टी?
मेरी माता का मृत्यु होने के बाद मैने तहसील में उनकी मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया लेकिन पांच महीने से अधिक का समय बीत गया, अभी तक प्रमाण पत्र नहीं मिला। नगर पालिका से पता चला कि तहसील से अभी तक फाइल नहीं आई है।
क्या बोले फैज़ुर्रहमान, निवासी वार्ड नंबर 26 नगर पालिका परिषद कुशीनगर?
अपने पिता जी के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए तहसील और नगर पालिका के चक्कर पिछले तीन महीने से लगा रहा हूं। नगर पालिका में कर्मचारियों ने बताया कि तहसील से फाईल अभी तक नहीं आई है।
More Stories
गोरखपुर विश्वविद्यालय और टीमलीज एडटेक, मुंबई के बीच करार
देवरिया के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
वन स्टॉप सेंटर का हुआ निरीक्षण