Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंग्रहालय परिसर मे पर्यटन कार्यालय बनाना उचित नही-रामविलास प्रजापति

संग्रहालय परिसर मे पर्यटन कार्यालय बनाना उचित नही-रामविलास प्रजापति

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामविलास प्रजापति ने कहा है कि देवरिया मुख्यालय पर नवनिर्मित शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय भवन परिसर मे, पर्यटन कार्यालय बनाये जाने का निर्णय उचित नही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय का प्रजापति संगठनो ने कडा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस परिसर मे अन्य कार्यालय बनाया जाना शहीद के महत्व को नजरअंदाज करना है ।
गौरतलब है कि संग्रहालय का निर्माण उस स्थान पर हुआ है, जहां 14 अगस्त सन् 1942 को रामचंद्र विद्यार्थी ने यूनियन जैक को उतारकर वहां तिरंगा फहरा दिया था। उस समय उनकी उम्र महज 13 साल थी। रामविलास प्रजापति ने कहा कि यदि सरकार ने अपना निर्णय नही बदला तो प्रजापति समाज आन्दोलन के लिए बाध्य होगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments