Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगंगा के जलीय जीव और जल संरक्षण को बचाना आवश्यक - अशोक...

गंगा के जलीय जीव और जल संरक्षण को बचाना आवश्यक – अशोक कुमार सिंह

बदायूँ(राष्ट्र की परम्परा)
विकासखण्ड कदरचौक के श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज लाभारी कादरचौक में बुधवार को जिला गंगा समिति और जिला सामाजिक प्रभाग बदायूं द्वारा गंगा स्वक्षता सपथ और गंगा जागरूकता हेतु बच्चो को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, कार्यक्रम के मुख्य अथिति अशोक कुमार सिंह , गंगा भाग प्रमुख गंगा समग्र और अनुज प्रताप सिंह ,जिला परियोजना प्रबंधक नमामि गंगे रहे। कालसेंन बाबा इंटर कॉलेज लाभारी कादरचौक में विधालय के बच्चो को संबोधित करते हुए अशोक कुमार सिंह ने कहा की गंगा में गंगा का प्रमुख आभूषण गंगा के जलीय जीव है, गंगा के जलीय जीव गंगा के अस्तित्व को सुरक्षित किए है। गंगा में जलीय प्रदूषण को गंगा में ही समाप्त कर रहे गंगा में मिलने वाली समस्त नहर जो गंगा में अपने जल लेकर पहुंचती है, को भी गंगा के साथ साथ अविरल और निर्मल बनाने की आवश्यकता है। गंगा की सहायक नदियों को भी पुनर्जीवित करने की अवश्यकता है विद्यालय के बच्चो को गंगा स्वक्षता की स्पथ अनुज प्रताप सिंह जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने कराई एवं सभी उपस्थित बच्चों और स्टाफ से गंगा को प्रदूषण से बचाने हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने और सहभागिता दर्ज करने की अपील की । गंगा के अस्तित्व और गंगा को बचाए रखना हम सभी को परम कर्तव्य है विद्यालय के प्रबंधक देवेन्द्र कुमार ने सभी उपस्थित अथितियो का आभार व्यक्त किया और बच्चो को गंगा को साफ और स्वक्ष रखने की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments