November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सलेमपुर के मगहरा मार्ग पर चलना दुभर

राहगीरों को रास्ते पर चलने से होता है सीने में दर्द

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जनपद देवरिया के सलेमपुर मगहरा मार्ग बिल्कुल जर्जर स्थिति में है। सालो से इस रोड की स्थिति बद से बत्तर है ।इस रोड से यात्रा करने वाले यात्रियों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यहां तक की इस रोड में गड्ढों का अंबार है । आए दिन लोग गिरते पड़ते रहते है और चोटिल हो जाते है ।इस रोड पर यह कहावत सटीक बैठती है की सावधानी हटी दुर्घटना घटी थोड़ी सी चूक और राहगिरो को अवधे मुंह गिरना पढ़ जाता है । जहा भाजपा सरकार के मंत्री एवं सांसद विधायक अपने सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिना रहे हैं वही देवरिया जिले के सलेमपुर से मगहरा मार्ग की दुर्दशा इन शारी उपलब्धियों को मुंह चिढ़ा रही है । इस रोड पर रोज यात्रा करने वाले राहगीरों से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा की सलेमपुर से मगहरा मार्ग पर चलने से सीने में दर्द हो जाता है ।और भी बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सलेमपुर मगहरा मार्ग ही नहीं बल्कि क्षेत्र की अधिकतर सड़कें जर्जर स्थिति में है । और उस पर चलना दूभर है। लेकिन सांसद विधायक अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं जनता की मूलभूत समस्याओं से जनप्रतिनिधियो को कोई मतलब नहीं है । बस वह अपनी और अपने पार्टी की उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं।
मुख्य रूप से राहगीर- रंजीत सिंह, सीटू कुमार पासवान, प्रदीप कुमार यादव आदि लोगो ने इस रोड के विषय में अपनी राय रखी ।