सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क ,मांगा सहयोग
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । भारतीय लोकतंत्र की रक्षा व संविधान बचाने के लिए जनता नें देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना तय कर लिया है। उक्त बातें सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चौपाल व दर्जनों गांवों में सोमवार को देर रात तक चले जनसंपर्क के दौरान इंडिया गठबंधन, सपा के प्रत्याशी पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर ने कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनिंदा उद्योगपतियों को अमीर बनाने का काम किया, लेकिन इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही देश मे हर परिवार की प्रमुख महिला लखपति बन जाएगी। अग्निवीर योजना बंद कर दिया जाएगा। हर साल 30 लाख नौजवानों को पक्का रोजगार दिया जाएगा। देश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रसोइया, मनरेगा मजदूर की मजदूरी व मानदेय दूना किया जाएगा। महंगाई पर लगाम लगाने का काम किया जाएगा।सभी वर्ग के छात्रों को समय से छात्रवृत्ति की व्यवस्था की जाएगी। सलेमपुर में बंद पानी की टंकी चालू कराकर लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी।टूटी सड़को को नए सिरे से बनवाने का काम किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक गण स्वामीनाथ यादव,मनबोध प्रसाद,कामरेड सतीश कुमार, रामप्रकाश यादव मुन्ना,कांग्रेस जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय, सुनील यादव,भीम सिंह, राजित यादव,दीनानाथ राजभर,राणाप्रताप गौंड, रंजना भारती,नागेंद्र पासवान, पवन यादव, चंद्रप्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन