Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेमोदी जी जैसा दूरदर्शी प्रधानमंत्री मिलना देश के लिए सौभाग्य की बात:...

मोदी जी जैसा दूरदर्शी प्रधानमंत्री मिलना देश के लिए सौभाग्य की बात: डॉ. मनोज

बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा) 29 सितम्बर…बड़हलगंज भारतीय राजनीति में बहुत सारे नेता आये पर इनके जैसा दूरदृष्टि वाला नहीं दिखा. हम अगर चिकित्सा क्षेत्र की बात करें तो इनके द्वारा लायी आयुष्मान योजना भारतीय चिकित्सा व्यवस्था का आमूल चूल परिवर्तन कर देगी. चिकित्सा के निःशुल्क अधिकार पर ये योजना पूरी तरीक़े से केंद्रित है. निर्धन परिवार के किसी भी सदस्य को बिमार पड़ने पर उनके घर बिकने की नौबत आ जाती है या ऋण के ऐसे कुचक्र में पडता है कि पूरा जीवन उसे चुकाने में बिता देता है. सरकारी अस्पतालों की अपनी एक क्षमता ताँबा इससे ज़्यादा उनसे उम्मीद नहीं कि जा सकती. ऐसे में देश के नागरिकों का चिकित्सा एंस्योरेंश सरकारी खर्च पर करने की पहल कर इन्होंने ना जाने कितने परिवारों को उजड़ने से बचा लिया या बचायेगा. लाभार्थी को अपने पसंद के किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में कैशलेस इलाज करा सकेगा.आने वाले समय में ये समय आयुष्मान युग की शुरुआत के तौर पर याद रखा जाएगा. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने ऐसे ही ना जाने कितने दूरदर्शी योजनाओं की शुरुआत की है, कितने ऐसे क़ानूनों को बनाया या समाप्त किया है जिनका असर आने वाली पीढ़ियाँ महसूस करेंगी।

संवाददाता गोरखपुर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments