Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगड्ढे में रोड है या रोड में गढ्ढा ?

गड्ढे में रोड है या रोड में गढ्ढा ?

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर शहर से मोरवा मधवापुर चांदपलिया भेड़िया और चेरो को जोड़ने वाली रोड जो की सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परसिया चंदौर को और केंद्रीय विद्यालय चेरो सलेमपुर के लिए इकलौता मुख्यमार्ग है जो की सलेमपुर को चेरो और कई गांव को आपस में जोड़ता है इस रोड का महत्व इस लिए और बढ़ जाता है की ये रोड केंद्रीय विद्यालय को सलेमपुर से जोड़ता है और इस रोड से सैकड़ों बच्चो का रोज विद्यालय आना जाना होता है लेकिन इस रोड की हालत शीर्षक की तरह ही है की गड्ढे में रोड है या रोड में गढ्ढा क्यों की ये रोड ग्रामीणों के अनुसार पिछली बार जब समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में थी तब एक बार बना था उसके बाद आज तक इस रोड पर किसी का ध्यान नहीं गया जब की ग्रामीणों के अनुसार इस रोड के निर्माण के लिए एक प्रार्थना पत्र वर्तमान विधायिका व राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और संबंधित विभाग को कई बार दिया जा चुका है लेकिन किसी भी जिम्मेदार को इस रोड की चिंता नहीं है ये पूरा रोड गड्ढे में तब्दील हो चुका है कही कही तो रोड में गिट्टी की जगह ईट का खड़ंजा भी दिख जाता है जो इस रोड के निर्माण से पहले का है इस रोड में एक बड़ी आबादी को सलेमपुर मुख्यालय से जोड़ने का काम करती है लोगो का यही कहना है की इस सरकार की भी कथनी और करनी में फर्क है जब ये सत्ता में आए तो इन्होने कहा था की प्रदेश के सभी रोड गड्ढा मुक्त होंगे लेकिन हमारी रोड तो आज भी गढ्ढा ही है और कल भी थी ।इस रोड में सबसे ज्यादा समस्या तब आती है जब बारिश हो जाती है जिससे पानी भरा होने के कारण रोड के गढ्ढे का पता ही नही चलता और लोग गिरकर चोटिल हो जाते है ।इस रोड में बरसात के मौसम में आए दिन लोगो को दुर्गति का सामना करना पड़ता है कई बार बरसात के मौसम में लोग गिर कर घायल भी हो चुके है ।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments