Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatIran Protests: ईरान में हिंसा पर ट्रंप की सख्त चेतावनी, बोले– हालात...

Iran Protests: ईरान में हिंसा पर ट्रंप की सख्त चेतावनी, बोले– हालात बिगड़े तो पूरा देश तबाह हो सकता है

ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बेहद आक्रामक बयान दिया है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान में मौजूदा हालात ऐसे ही बने रहे, तो “पूरा देश तबाह हो सकता है।” उनके इस बयान के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और गहरा गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान से जुड़ी कोई भी बड़ी घटना होती है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, “मैं पहले ही आगाह कर चुका हूं, अगर कुछ भी हुआ तो ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

ईरान की ओर से ‘ऑल-आउट वॉर’ यानी पूरी जंग की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, “अगर कुछ भी हुआ, तो हम उन्हें दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे।” यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब ट्रंप प्रशासन पहले भी ईरान में सत्ता परिवर्तन की बात कर चुका है।

वहीं, ईरान ने भी अमेरिका को कड़ा जवाब दिया है। ईरानी सेना के प्रवक्ता जनरल अबोलफज़ल शेखरची ने कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई कदम उठाया गया, तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ हाथ नहीं काटेंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया जला देंगे।”

ये भी पढ़ें – देवरिया में मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा भरोसा

इस बीच ट्रंप ने एक अन्य इंटरव्यू में ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें “बीमार इंसान” बताया और कहा कि उन्हें अपने देश को ठीक से चलाने पर ध्यान देना चाहिए।
ईरान में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। अमेरिका स्थित एक मानवाधिकार संगठन के अनुसार, अब तक करीब 4,519 लोगों की मौत हो चुकी है और 26,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये प्रदर्शन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बढ़ती महंगाई और ईरानी मुद्रा की गिरती कीमत के विरोध में शुरू हुए थे। हालांकि, ईरानी सरकार ने इन प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ बताया है।

ये भी पढ़ें – शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का यूपी सरकार को कानूनी नोटिस, 24 घंटे में पत्र वापस नहीं लिया तो अवमानना की चेतावनी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments