Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatसेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर में अलंकरण समारोह संपन्न

सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर में अलंकरण समारोह संपन्न

छात्रों को सौंपी गई नेतृत्व की जिम्मेदारी, विद्यालय में गूंजे देशभक्ति गीत

सलेमपुर, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार सेंट जेवियर्स स्कूल, सलेमपुर में शुक्रवार को बड़े ही गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को उनके पद और दायित्व सौंपे गए तथा उन्हें नेतृत्व की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री वी. के. शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना के साथ हुआ। तत्पश्चात चयनित प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

✨ नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधि

हेड बॉय अभिषेक दूबे, हेड गर्ल ज़ारा हयात, स्कूल कैप्टन कान्हा बर्नवाल एवं ऋचा सागर, स्पोर्ट्स कैप्टन नवाज खान एवं अदिति यादव, जूनियर स्पोर्ट्स कैप्टन आशुतोष तिवारी एवं निकू यादव, सीनियर स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन बेलाल खान एवं अर्पिता तिवारी, कल्चरल कैप्टन तपस्या चतुर्वेदी एवं प्रांजलि मिश्रा, डिसिप्लिन कैप्टन अनुराग तिवारी एवं अदिति वर्मा, रेड हाउस कैप्टन प्रतीक मिश्रा एवं दिव्या तिवारी, रेड हाउस वाइस कैप्टन श्रृष्टि बर्नवाल एवं कृतिका गुप्ता, यलो हाउस कैप्टन प्रदीप यादव एवं आलिया परवीन, यलो हाउस वाइस कैप्टन दिव्यांशी त्रिपाठी एवं आराध्या सिंह, ग्रीन हाउस कैप्टन अंकित सिंह एवं अर्चिता मिश्रा, ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन स्वरित शुक्ल एवं श्रेया बर्नवाल, ब्लू हाउस कैप्टन रौनक मिश्रा एवं मुस्कान यादव, तथा ब्लू हाउस वाइस कैप्टन तन्मय चतुर्वेदी एवं अदिति सिंह को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

सभी प्रतिनिधियों ने विद्यालय की मर्यादा, अनुशासन एवं निष्ठा बनाए रखने की शपथ ली।

🎙️ प्रधानाचार्य का संबोधन

प्रधानाचार्य श्री वी. के. शुक्ल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “अलंकरण समारोह केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का अवसर है। छात्रों को सत्यनिष्ठा, समर्पण और कर्तव्यभाव से कार्य करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाना चाहिए।”

🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गूंज से सराहा।

🎓 प्रबंधन की शुभकामनाएं

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अभिनव नाथ तिवारी ने दूरभाष पर सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सोमनाथ तिवारी, जगदीश तिवारी, बी. के. सिंह, विनीत सिंह, मोहम्मद गुफरान खान, अरिफ अली, रूपल वर्मा, साधना गुप्ता, अंशिका राहित सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments