Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedजांच में बिना मान्यता के संचालित मिला स्कूल बंद कराया

जांच में बिना मान्यता के संचालित मिला स्कूल बंद कराया

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सदर एसडीएम व बीईओ ने मंगलवार को कठकुइया गांव में संचालित प्राइवेट विद्यालयों की जांच की। इसमें सीबीएससी पैटर्न पर संचालित एक विद्यालय बिना मान्यता के संचालित मिला। इसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विद्यालय को स्थाई रूप से बंद कराते हुए, संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देश दिए। कार्रवाई के बाद बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों में हड़कंप मच गया।
सदर एसडीएम ब्यास नारायण उमराव ने मंगलवार को पडरौना बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ कठकुइयां पोस्ट ऑफिस के पास संचालित माउंट एकेडमी का निरीक्षण किया। जांच यह विद्यालय बिना मान्यता के ही सीबीएससी पैटर्न पर कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं संचालित मिला। एसडीएम ने इस विद्यालय को बंद कराते हुए यहां नामांकित 228 छात्र-छात्राओं को पास के सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने और विद्यालय संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि बिना मान्यता के क्षेत्र में कोई भी संचालित नहीं होने दिया जाएगा। इसकी जांच कराकर प्रबंधक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व में भी विद्यालय को नोटिस दिया गया था। ब्लॉक में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments