कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने बताया कि
निदेशक सोशल आडिट निदेशालय, ग्राम्य विकास विभाग, उ०प्र0 द्वारा बी०आर०पी० पैनल हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने का 1मार्च निर्धारित किया गया था। जिसके क्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में होना सुनिश्चित किया गया था।उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 हेतु आदर्श आचार संहिता जनपद में लागू है, के अनुसार जनपद में 4 मार्च को मतदान तथा 13 मई को मतगणना का कार्य सम्पादित किया जाना है, ऐसी परिस्थिति में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में, 15 मार्च को बी०आर०पी० साक्षात्कार कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात जिलाधिकारी से पुनः साक्षात्कार हेतु नियत तिथि प्राप्त होने के पश्चात सभी अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जायेगा।
उपरोक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’