
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । दुर्लभ वन्य जीवों का शिकार कर खाल व सींग की तस्करी करने वाले कुख्यात तस्कर को अब्दुल्ला गंज वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार साहू ने वनकर्मियों की टीम के साथ गिरफ्तार किया वहीं पकड़ा गया आरोपित राष्ट्र नेपाल का रहने वाला है वन क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार साहू सहित उप रेंजर जहीर खान ने बताया कि वन दरोगा शंभू यादव, फारेस्ट गार्ड रमेश खन्ना, वाचर मनोज सिंह,के साथ जंगल में गश्त कर रहे थे तभी अब्दुल्ला गंज जंगल के अन्दर एक नेपाली शिकारी के होने की भनक लगने पर जंगल मे उसकी तलाश शुरु की गई और कड़ी मशक्कत के बाद एक नेपाली युवक जंगल मे दिखाई पड़ा जिसे घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
उसके पास मौजूद झोले की तलाशी लेने पर एक संरक्षित वन्य प्राण चीतल की दो अदद सींग कटी हुई बरामद किया गया पकड़ा गया आरोपित टमाटर सिंह उर्फ अमृत सिंह निवासी ग्राम करौली जमुनिया जनपद बांके राष्ट्र नेपाल के रूप में की गई जिसपर वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम – 1972 की धारा 9/51,39/51,44/51,48A/51 दर्ज़ कर न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जिसमें गिरफ्तार करने वाली टीम उप क्षेत्रीय वन अधिकारी जहीरउद्दीन,वन दरोगा शम्भू नाथ यादव,वन रक्षक सुरेश कुमार, वनरक्षक मनोज कुमार तिवारी, वनरक्षक देवकुमार वर्मा सहित रहे।