
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। भारत के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो किसी प्रस्तावित दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ में पारित करने के लिए सबसे कम समय है। इस योग दिवस पर विभिन्न सरकारी और गौर सरकारी स्कूल और संस्थानों में योग दिवस मनाया गया ।जिसमे सरकार की मनसा अनुरूप कंपोजिट विद्यालय चेरो में बच्चो को योग के गुण और उसके लाभ के बारे में बताया गया और विभिन्न योगासन का अभ्यास कराया गया इस दौरान विद्यालय के सभी कर्मचारी संजय कुमार उपाध्याय, रमेश कुमार, संजीव कुमार,शशिकांत भास्कर,रेनू देवी,अल्पना मिश्रा,दिवाकर कुशवाहा, सुमन देवी,ग्रामीण बच्चे उपस्थित रहे ।
