बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी शक्ति सिंह ठाकुर कार्यवाहक कमांडेन्ट 59वीं वाहिनी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सामान्य परवेश कुमार एवं उप निरीक्षक विजय कुमार, पुलिस टीम मोतीपुर के साथ संयुक्त गश्ती दल द्वारा सूत्रों द्वारा मिली सूचना के आधार पर सीमा स्तम्भ 665/10 से लगभग 800 मीटर पहले भारत की तरफ गश्ती के दौरान एक अंजान व्यक्ति को भारत से नेपाल जाते देखा गया, व्यक्ति गश्ती दल को देखकर भागने का प्रयास किया जिसको गश्ती दल ने दौड़ कर पकड़ लिया व जांच के करने पर उसके पास से 22 ग्राम हेरोइन (स्मैक) को पाया गया जिसपर नाम पता पूछने पर अपना नाम जीवन सुनार पुत्र चन्द्र बहादुर उम्र 31 वर्ष निवासी बर्दिया नेपाल बताया गया, पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ अस्थानिए थाना पर मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि