
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री, उप्र की अध्यक्षता में एक वृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया तथा प्रदेश के 11 जी0आई0 उत्पादों को हाल ही में प्राप्त जीआई (जियोग्राफिकल इंडीकेशन अर्थात भौगोलिक संकेतक) प्रमाण-पत्र का भी वितरण मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया गयाl
जिसमें जनपद संत कबीर नगर के बखिरा ब्रासवेयर (पीतल के बर्तन उत्पाद) को भी जी आई प्रमाण-पत्र सत्य नारायण सिंह, अध्यक्ष, बर्तन ग्रामोद्योग विकास संस्थान, बखिरा को प्रदान किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अभय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम की लाइव टेलीकॉस्ट को देखा गया तथा विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त उद्योग द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा जारी नीतियों/योजनाओं यथा एमएसएमई नीति- 2022, प्लेज पार्क, ओडीओपी, मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा आदि के बारें में विस्तृत रूप से बताया गया।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा विभाग में संचालित ऋण योजनाओं के क्रान्ति कुमार, सुरेश चन्द्र, मकसूद आलम, मो0 नोमन, श्रीराम, श्रीमती दिलजीत कौर, सुहेल अहमद, रामवृक्ष, सुहेल अहमद कुल 9 लाभार्थियों को परियोजना की स्थापना हेतु धनराशि रू0 67.50 लाख का चेक वितरण किया गया। परियोजना की स्थापना के उपरान्त लगभग 150 से अधिक लोगो को रोजगार प्राप्त होगा।
इस अवसर पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यान चन्द्र, खुशबू सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग, सुभाष चन्द्र शुक्ल, महामंत्री, चौम्बर ऑफ इण्ड0, विशाल श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य उद्यमी गण तथा योजना से सम्बन्धित लाभार्थीगण उपस्थित रहें।