
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव का चयन रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री की पत्रिका फिजिकल केमिस्ट्री केमिकल फिजिक्स के विशेषांक “2025 पीसीसीपी. इमर्जिंग इन्वेस्टिगेटर्स थीम्ड इश्यू” में हुआ है। यह अंक विश्वभर के उभरते वैज्ञानिकों के शोध कार्यों को प्रदर्शित करता है। डॉ. श्रीवास्तव को इससे पहले विश्वविद्यालय का आउटस्टैंडिंग रिसर्चर अवार्ड 2025 और नासी युवा वैज्ञानिक प्लेटिनम अवार्ड 2022 मिल चुका है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है और डॉ. अम्बरीष जैसे युवा वैज्ञानिक अंतरराष्ट्रीय मंच पर संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं।