Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorized126 लीटर अवैध देशी शराब के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

126 लीटर अवैध देशी शराब के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना श्रीरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक दोपहिया मोटरसाइकिल से ले जाई जा रही 126 लीटर अवैध देशी शराब बरामद करते हुए एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष श्रीरामपुर डॉ. महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार सुबह मार्निंग वॉकर चेकिंग के दौरान बजाज शुगर मिल बाइपास रोड, प्रतापपुर के पास यह सफलता प्राप्त की।पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या BR 29AA 4947 से बिहार ले जाई जा रही दो बोरियों में रखी 14 पेटी अवैध देशी शराब (ब्राण्ड– बन्टी बबली) बरामद की। प्रत्येक पेटी में 45 पाउच एवं प्रत्येक पाउच 200 एमएल का था। कुल बरामदगी 126 लीटर आंकी गई।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रभुदयाल कुमार सिंह पुत्र नन्द जी सिंह, निवासी मैदनिया (बड़की), थाना मैरवा, जनपद सिवान (बिहार) के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी शराब तस्करी से संबंधित मामला दर्ज है।इस संबंध में थाना श्रीरामपुर पर मु0अ0सं0 04/2026, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस के अनुसार बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपये तथा मोटरसाइकिल की कीमत करीब 50 हजार रुपये है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल रवि प्रकाश पटेल एवं कांस्टेबल राजेन्द्र राव शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments