शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहें धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया।तलाशी लेने पर उसके पास 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर तस्कर को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। गया।थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया वह टीम के साथ बनखंडी पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।तभी फरीदपुर जाने वाले रास्ते पर बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के गांव अहियापुर निवासी अमन यादव को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके एक मोबाइल व 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी नें बताया वह व साथी भूपेन्द्र यादव निवासी कादरगंज थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली इस स्मैक को भूपेन्द्र के ग्राहक को देने के लिए इंतजार में बनखण्डी पुलिया पर खडे थे। तभी पुलिस ने पकड लिया।साथी भूपेन्द्र पुलिस को देखकर भाग गया।बताया बरामद स्मैक में से आधा माल दीपक उर्फ भूरा निवासी व आधा नासिर निवासी कादरगंज थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली का हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई इतेश तोमर, हेड कांस्टेबल अजय राना, तैय्यब अली, कांस्टेबल नवीन पंवार मौजूद रहें।
अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार 105 ग्राम अफीम बरामद
RELATED ARTICLES
