वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l मंडल क्रीड़ा संघ एवं मनोरंजन संस्थान, वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे, के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर विभागीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता- 2024 “उन्नयन” का 17 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 9.30 बजे से पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ किया गया।
T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रास्ट्रक्चर) रोशन लाल यादव द्वारा क्रिकेट खेलकर,खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं रविवार को खेलने वाली रेलवे सुरक्षा बल एवं यांत्रिक समाडि टीम का टॉस कराकर किया गया।
इस वर्ष प्रतियोगिता अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है एवं रंगीन कपड़ों एवं सफेद गेंद के साथ इस प्रतियोगिता को आरंभ कराया गया है । प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक खेल समारोह के प्रथम चरण में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद, द्वितीय चरण में वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा ।
टॉस जीतकर रेलवे सुरक्षा बल ने पहले बैटिंग करते हुए इस सीजन के पहले मैच का आरंभ किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बालेंद्र पाल,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त एस ततियाल, सहायक संरक्षा अधिकारी अभिषेक राय समेत वरिष्ठ खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।
पूर्वोत्तर रेलवे अंतर विभागीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 का क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ शुभारंभ किया गया उद्घाटन मैच रेलवे सुरक्षा बल और यांत्रिक विभाग के बीच खेला गया । आर पी एफ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाएं ।आरपीएफ की तरफ से जावेद ने 27 बॉल पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन, अविनाश राय ने 29 बॉल पर तीन चौंके और एक छक्के की मदद से 40 रन तथा राम बहादुर यादव ने 11 बॉल पर 14 रन बनाये ।यांत्रिक विभाग की तरफ से विनीत रंजन ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए विशाल सिंह. ।
मुकेश, प्रशांत और ऋषभ को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ हुआ ।145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यांत्रिक विभाग की पूरी टीम 18 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।आरपीएफ ने 24 रनों से मैच जीत कर पूरे 2 अंक प्राप्त कर लिए ।यांत्रिक की तरफ से दीपक श्रीवास्तव ने शानदार बैटिंग करते हुए 44 बॉल पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाएं नीतीश ने 22 बॉल पर चार चौकों की मदद से 22 रन और सुजीत ने 13 रन का योगदान दिया ।आरपीएफ की तरफ से सतीश चंद्रा ने दो ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए जावेद ने दो विकेट और संतोष ने एक-एक विकेट लिया । दो ओवर में 11 दिन देकर तीन विकेट लेने वाले आरपीएफ के सतीश चंद्रा को वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी और मंडल क्रीड़ा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी बलेन्द्र पाल के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
इस प्रतियोगिता का दूसरा मैच कल 18 नवम्बर को प्रातः परिचालन एवं विद्युत(ऑपरेशन) के मध्य खेला जाएगा।