November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्टेशनों व ट्रेनों में अवैध वेंडरों के विरुद्ध सघन जाँच अभियान

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l महाप्रबन्धक पूर्वाेत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण के निर्देशानुसार तथा प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक संजय मिश्र के मार्गदर्शन में, सम्पूर्ण पूर्वाेत्तर रेलवे पर लगातार अनाधिकृत
यात्रा तथा स्टेशनों एवं गाड़ियों में अवैध वेंडरो के विरुद्ध सघन जांच अभियान आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे पर चलने वाली गाड़ियों में विशेष रूप से पैंट्रीकार में अनाधिकृत यात्रा तथा स्टेशनों एवं गाड़ियों में अवैध वेंडरो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन जांच अभियान के अन्तर्गत 23
से 26 जून, 2023 तक मुख्यालय के वाणिज्य अधिकारियों, टिकट जांच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से वैशाली एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस तथा राप्तीसागर एक्सप्रेस के पैंट्रीकार, अवैध वेंडिंग एवं बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों की जांच की गई, जिसमें बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ यात्रा के 611 मामले पकड़े गये जिनसे ₹ 4,05,160/- जुर्माना के रूप में वसूला गया। यह अभियान इस पूरे माह मुख्यालय एवं मण्डलों द्वारा चलाया जायेगा।