
निरीक्षण के समय न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन बंद पाया गया
27 स्वास्थ्य कार्मिक पाए गए अनुपस्थित
देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा )। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जांच हेतु सघन अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने न्यू पीएचसी कंचनपुर का निरीक्षण किया। उक्त केंद्र पर विगत दो दिनों से कोई भी ओपीडी दर्ज नहीं की गई। केंद्र पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ विनोद कुमार भी गायब मिले। मूवमेंट रजिस्टर में उनके देवरिया में होने का अंकन संदिग्ध हस्ताक्षर के साथ मिला। डीएम ने सीएमओ को मूवमेंट रजिस्टर में अंकन की जांच कराने एवं फर्जी मिलने की स्थिति में दोषी के विरुद्ध एफआईआर कराने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रकरण पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और मेडिकल ऑफिसर का वेतन सहित समस्त कार्मिकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर सौरभ सिंह द्वारा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशुनपाली के निरीक्षण के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक प्राईवेट महिला सफाई कर्मी उपस्थित मिली। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर चिकित्सक, वार्ड बाय, ए०एन०एम० में कोई भी उपस्थित नही मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधुआ स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पर वार्ड आया के अतिरिक्त कोई चिकित्सक या अन्य कोई कर्मचारी उपस्थित नही पाया गया।
एसडीएम बरहज योगेश कुमार द्वारा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहज का निरीक्षण प्रातः 09:30 बजे किया गया। यह केन्द्र निरीक्षण के समय बन्द पाया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र, महेन का निरीक्षण प्रातः 08:10 बजे किया गया। निरीक्षण के समय आयुष विभाग बन्द पाया गया। ओ०पी०डी० संचालित था, जिसमें डा० मूलचन्द मरीजो को देख रहे थे। आयुष विभाग, जो बन्द था, को खुलवाकर देखा गया तो होम्योपैथिक से संबंधित कुछ 2016 की एक्सपायर्ड दवायें मौजूद थीं।
एसडीएम भाटपारररानी संजीव उपाध्याय द्वारा प्रातः 8.47 बजे पीएचसी बनकटा पर औचक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान 24 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये।
एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार द्वारा बुधवार की सुबह 8:45 बजे सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे 11 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूनखार का निरीक्षण किया गया, जिसमें एम ओ आई सी डॉक्टर राजीव कुमार झा तथा एसएलटी आलोक कुमार सिंह अनुपस्थित पाए गए।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की