संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया है कि किसानों को गुणवत्तायुक्त धान बीज सहित अन्य खरीफ बीज की उपलब्धता कराने हेतु खलीलाबाद क्षेत्र के फैजाबाद कृषि सेवा केंद्र, मौर्या बीज भंडार, सत्यम मौर्य बीज भंडार, तराई बीज भंडार,मेहदावल बाई पास, अमर सीड कंपनी , राधे सीड्स, रमेश बीज भंडार गोला बाजार, चौधरी खाद बीज भंडार , शुगर मिल चौराहा सहित अन्य बीज बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया गया। समस्त विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि जो भी बीज प्रजाति जिस कंपनी से प्राप्त करें उसका पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें और साथ ही किसानों को पक्का बिल देना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश से अनुमति प्राप्त बीज कंपनी एवं प्रजाति की बिक्री करें, कंपनी का अभिलेख भी अपने पास रखें, जिसे मांगने पर प्रस्तुत किया जाए । काला नमक जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण धान की प्रजाति है, काला नमक की निर्धारित प्रजाति एवं कंपनी की जिसको कृषि विभाग उत्तर प्रदेश से बिक्री की अनुमति है, उसकी ही बिक्री जाए, यदि बीज बिक्रेता निर्धारित अभिलेख, पक्का बिल नहीं प्रस्तुत करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत