Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedअवैध होर्डिग बैनर पोस्टर को दो दिन में हटाने हेतु निर्देशित

अवैध होर्डिग बैनर पोस्टर को दो दिन में हटाने हेतु निर्देशित

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिलाधिकारी बलिया द्वारा जनपद के समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में लगे अवैध होर्डिग बैनर पोस्टर को दो दिन में हटाने हेतु निर्देशित करते हुए जनपद के संबंधित उप जिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी को इस आशय का प्रमाण पत्र देने हेतु आदेशित किया गया कि उनके निकाय में कोई अवैध होर्डिग बैनर पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं है,
जिलाधिकारी के उक्त आदेश के अनुपालन में 20 अप्रैल 2025 को जनपद के नगर पालिका परिषद बलिया में कुल 126, नगर पालिका परिषद रसड़ा में कुल 49, नगर पंचायत सिकंदरपुर में 69, नगर पंचायत बेल्थरा रोड में 107, नगर पंचायत रेवती में 26, नगर पंचायत बांसडीह में 39, नगर पंचायत सहतवार में 59, नगर पंचायत रतसर कला में 31, नगर पंचायत बैरिया में 45, नगर पंचायत मनियर में 32, नगर पंचायत चितबड़ागांव में 46 होर्डिंग बैनर साईनेज पोस्टर पेंटिंग आदि हटाए गए।
सार्वजनिक स्थल पर होर्डिंग लगाने वाले सभी अवैध व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार सुधार न होने पर जुर्माना और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments