बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा नगर पालिका परिषद बलिया की पूर्व निर्धारित बोर्ड की बैठक सम्पन्न नही होने के कारण जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित की गई थी, जिसमें वर्णित है कि नगर पालिका परिषद के सभासदगणों द्वारा नगर की जनसमस्याओं पर चर्चा के दृष्टिगत बोर्ड की बैठक कराने जो अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया को संबोधित एवं उसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी थी।
जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,बलिया को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इस निर्देश के क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया को उचित निर्णय लेने के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया गया। जिसके क्रम में अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया के पत्र 18 फरवरी द्वारा बोर्ड की बैठक 7 मार्च को समय 11 बजे से आहूत करने के लिए अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया था। किन्तु अधिशासी अधिकारी द्वारा 7 मार्च को निर्धारित बैठक में प्रतिभाग न करते द्वारा अवगत कराया गया कि अधिशासी अधिकारी को बोर्ड की बैठक से अवगत नही है और न ही बैठक से संबंधित एजेण्डा की कापी उपलब्ध करायी गयी है।
बैठक में अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रतिभाग नही करने के कारण उपस्थित सभासदों द्वारा लगभग 02 घण्टे तक हंगामा किया गया एवं अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया को अपमानित किया गया। इस प्रकरण के संबंध में अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा पत्र के माध्यम से कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया गया है।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी/ प्रभारी नगर निकाय श्री त्रिभुवन ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलिया को प्रकरण के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 02 दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि यह प्रकरण अत्यन्त गंभीर है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम