Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatदुर्गा मूर्ति विसर्जन मार्गों पर लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

दुर्गा मूर्ति विसर्जन मार्गों पर लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
नगर निगम क्षेत्र में लाइट व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने निगम कार्यालय में जेई व एई के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन क्षेत्र सहित पूरे नगर निगम क्षेत्र की मुख्य सड़कों, मोहल्लों और गलियों में एक-एक पोल की जांच कराई जाए और आज ही सभी खराब लाइटों को दुरुस्त कर दिया जाए।
अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी पोल पर बुझी हुई लाइट नहीं मिलनी चाहिए। यदि कहीं भी अंधेरा पाया गया तो संबंधित अधिकारी व लाइनमैन के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान लाखों लोग मूर्ति विसर्जन देखने निकलते हैं, ऐसे में अंधेरा रहने से दुर्घटना और अव्यवस्था की आशंका रहती है।
उन्होंने क्षेत्रवार टीमें बनाकर तुरंत निरीक्षण करने के आदेश दिए और कहा कि मौके पर मौजूद लाइनमैन से उसी समय लाइट ठीक कराई जाए। इसके साथ ही निगम स्तर पर कंट्रोल रूम को सक्रिय करने और आम नागरिकों से लाइट संबंधी शिकायतें तुरंत लेने का निर्देश दिया।
निरंकार सिंह ने कहा कि नागरिक सुविधाओं में लाइट व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है। शहर के सभी वार्डों में नियमित रूप से पोल की जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में लाइटों की कमी है, वहां शीघ्र नए पोल और एलईडी लाइटें लगाई जाएं।
त्योहारों और विशेष आयोजनों को देखते हुए अपर नगर आयुक्त ने यातायात और सुरक्षा की दृष्टि से भी लाइट व्यवस्था को अहम बताया। उन्होंने कहा कि सड़कों, चौराहों और गलियों में अंधेरा रहने पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है और अपराध की संभावना भी बढ़ जाती है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार दुर्गा विसर्जन के दौरान शहर की लाइट व्यवस्था एक आदर्श उदाहरण बननी चाहिए।
अपर नगर आयुक्त ने अंत में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। हर मोहल्ले और गली तक रोशनी पहुंचे, यह नगर निगम की जिम्मेदारी है और इसे पूरी तत्परता से निभाया जाए।

इसे भी पढ़ें –दुबहर थाने के कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल का असामयिक निधन, शादी से पहले परिवार में छाया मातम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments