December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु टीम गठित करने का निर्देश

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद में आये दिन आई0जी0आर0एस0, थाना दिवस, तहसील दिवस में लगातार मिल रही शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन ने टीम गठित करने का निर्देश दिया हैl क्योकि रोस्टर अनुसार सम्बंधित थानों में अपरान्ह 2.00 बजे से 4.00 बजे तक सम्बंधित तहसील के उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहकर शिकायतों का निस्तारण करेंगे। इस हेतु तहसीलवार नामित नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित हो कर कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगें, ताकि आगामी 10 दिवसों में लंबित शिकायतों का निस्तारण हो सके।
जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश के क्रम में तहसीलवार नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 देवी दयाल वर्मा को नियुक्त किया गया है जो 18 जनवरी से 1 फरवरी तक तहसील पड़रौना, खडडा, एवं कप्तानगंज अंतर्गत आने वाले थानों में शिकायतों के निस्तारण में लगे अधिकारियों के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे।
इसी प्रकार पर्यवेक्षण हेतु नामित

नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाडेय द्वारा भी 18 जनवरी से 1 फ़रवरी तंक तहसील हाटा, कसया, व तमकुहीराज अंतर्गत आने वाले थानों में लंबित मामलों के निस्तारण में लगे अधिकारियों के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगीं।
जिलाधिकारी ने उक्त रोस्टर अनुसार शिकायतों के निस्तारण हेतु नामित अधिकारियों/नोडल अधिकारियों को दिए गए निर्देशो का, पालन कड़ाई से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिए हैं।