मनरेगा कार्यों की समीक्षा मे 15 अगस्त तक अमृत सरोवरों के कार्य पूर्ण करने के निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद में चल रहे कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों को कार्य योजना के अनुसार नियमित रूप से संचालित किया जाए ताकि श्रमिकों को निरंतर रोजगार मिल सके। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पूर्व से ही कार्यों का प्राक्कलन तैयार रखने को कहा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी पाई जाए तो उसका तत्काल निराकरण करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अमृत सरोवरों पर चल रहे कार्यों को 15 अगस्त 2025 से पूर्व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर लिया जाए ताकि स्वतंत्रता दिवस पर इन स्थलों पर समारोह आयोजित किया जा सके। इन कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सरोवरों की साफ-सफाई व समुचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। मनरेगा के तहत विकसित हो रही अन्नपूर्णा भवनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां सस्ते गल्ले की दुकानें प्रस्तावित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को तय समय सीमा में पूर्ण कराएं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए लाभार्थियों के सत्यापन कार्य को शीघ्र अंजाम दिया जाए।

rkpnewskaran

Recent Posts

SCO शिखर सम्मेलन में मोदी–पुतिन की गर्मजोशी भेंट, साझा तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

तियानजिन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने…

15 minutes ago

विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर 2025- मानव स्वास्थ्य, संस्कृति और वैश्विक समृद्धि का प्रतीक

गणेश पूजा में नारियल अनिवार्य होता है,क्योंकि यह विघ्नहर्ता के आशीर्वाद का प्रतीक है। गोंदिया…

34 minutes ago

विवाह समारोह-पवित्र संस्कार,आधुनिकता का दंश और समाज की चुनौती

शादी समारोहों में शराब, डीजे, नाइट पार्टी और वेस्टर्न कल्चर की नकल आम हो गई…

52 minutes ago

बड़ी राहत: गैस सिलेंडर के दामों में फिर कटौती

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। महीने की शुरुआत ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई…

1 hour ago

सदर रेलवे स्टेशन पर बवाल, किन्नरों ने RPF प्रभारी पर किया लाठी-डंडों से हमला, आमजन ने बचाई जान

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार की रात सदर रेलवे स्टेशन पर बड़ा बवाल हो गया।…

2 hours ago

देवरिया पुलिस महकमे में तबादलों की बयार, एसपी ने कस दी कार्यशैली पर लगाम

विनोद सिंह को कोतवाली तो अजय को मदनपुर में तैनाती देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस…

2 hours ago