
बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए विकास खण्ड के सभागार में कैम्प आयोजित करने के लिए, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विभिन्न बैंक के सभी जिला समन्वयक को निर्देशित किया है। उन्होेने इन अधिकारियों को लिखे पत्र में सभी बीडीओ को निर्देशित किया है, कि ग्राम पंचायतों मे डुग्गी मुनादी करायें। इस कैम्प में सभी लेखपाल उपस्थित रह कर आवश्यक भूलेख उपलब्ध करायेगें। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को के.सी.सी. बनवाने के लिए कैम्प में लेकर आयेंगे।
उन्होने बताया कि 07 जनवरी को हर्रैया विकास खण्ड, 09 को परसरामपुर, 10 को गौर, 11 को दुबौलिया बाजार, 12 को कप्तानगंज, 13 को विक्रमजोत, 16 को बस्ती सदर, 18 को बहादुरपुर, 19 को कुदरहॉ, 20 को बनकटी, 21 को सॉउघाट, 23 को रूधौली, 24 को सल्टौआ गोपालपुर, 25 को रामनगर भानपुर में कैम्प का आयोजन किया जायेंगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस