Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न ले जाने व साफ-सफाई...

जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न ले जाने व साफ-सफाई के सम्बन्ध में दिए निर्देश: जनपद न्यायाधीश

जनपद न्यायाधीश ने डीएम-एसपी के साथ किया जिला कारागार का निरीक्षण

अधिकारीगण ने बैरकों का निरीक्षण तथा जेल परिसर, कार्यालय, हास्पिटल व मेस आदि में साफ-सफाई का लिया जायजा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के साथ जिला कारागार संत कबीर नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जेल के हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन निरीक्षण किया गया।
जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी द्वारा कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं-सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। उन्होंने उपस्थित सभी कारागारकर्मियों को निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागारकर्मियों को भी निर्देशित किया गया।
पाकशाला के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा अधिक क्षमता वाली रोटी मेकर मशीन लगवाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक राजेश कुमार राय, डिप्टी जेलर राजकुमार गौतम, उप कारापाल नयन कमल, गीता रानी, हरिकेश गौड़, फार्मासिस्ट घनश्याम श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार पाण्डेय, जेल वार्डन सिद्धार्थ सिंह सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments