
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर पात्र लाभार्थियों को दिलाएं लाभ
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में नगर विकास विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी कक्ष में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारीयों को नाला-नाली की साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा का समय से छिड़काव कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं डी०पी०एम० को निर्देशित किया गया कि निकायों को ओडीएफ प्लस के सभी मानको को पूर्ण करते हुए यह भी सुनिश्चित करें कि स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान निकाय को 9500 पूर्णाक के सापेक्ष कम अंक प्राप्त न हों। गौआश्रय स्थल पर हरे चारे, भुसा, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। नगर निकायों की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे वन्दन योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, आकांक्षी योजना, पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, पं० दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना द्वारा स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाये। सभी अधिशासी अधिकारियों को पालिथिन जब्ती अभियान चलाकर बड़े व्यपारियों / उत्पादकों/होल सेल सप्लायर को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम