भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)रामरेखा राय इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग महुरांव खोरीबारी रामपुर में 12 मई 024 को मॉडर्न नर्सिंग के जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटी गेल का जन्म दिवस नर्स दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर केक काटा गया तथा लैंप लाइटनिंग का कार्यक्रम हुआ।वहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा सपथ लिया गया अपने संबोधन में संस्था के चेयरमैन डॉ डीएन राय द्वारा कहा गया कि समाज के प्रति नर्सों के योगदान को चिन्हित करने के लिए ही प्रत्येक वर्ष पूरी दुनिया में यह जन्म जयंती अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाई जाती है। उनके द्वारा उनके द्वारा छात्र-छात्राओं से उनके ही जैसे समर्पित एवं उनसे ही प्रेरित होकर अपने सेवा काल में नर्सिंग का कार्य करने का आह्वान किया। वहीं भाजपा देवरिया से सांसद प्रत्याशी शशांक मणि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा लोकसभा चुनाव में सभी लोगों से अधिकतम मतदान करने की अपील किया। विधायक सुरेंद्र चौरसिया नेवी अधिकतम मतदान करने की अपील के साथ ही नर्सिंग के सेवा पर विस्तार से प्रकाश डाला है। वहीं कार्यक्रम में सुधांशु राय, दिव्या सोनी मुन्ना राय, अरविंद प्रजापति, अजय राय, मधुलता, स्नेहा, बबली, रोमी वर्मा, प्रीति, सोनम, आदि की उपस्थिति रही।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त