वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे सुरक्षा बल बैरेक, बनारस (मंडुवाडीह) स्थित (डॉग कैनाल) श्वान शाखा डॉग स्क्वाड में उपलब्ध कुत्तों के प्रदर्शन में और अधिक व्यावसायिकता लाने एवं खोजी कुत्तों को दक्ष बनाने के उद्देश्य से दो अदद ट्रेडमिल संस्थापित किये गये है, जिसकी लागत कुल 1,31,102/- रुपये हैं । बनारस स्टेशन पर विशिष्ट,अतिविशिष्ट एवं वी आई पी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को चाक-चौबन्द रखने हेतु यह अनूठी पहल भारतीय रेलवे में पहली बार पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा की गयी है ।
ट्रेडमिल स्थापना के अवसर पर वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक ने डॉग कैनाल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी मंडल का यह केंद्र डॉग्स को भली भाँति प्रशिक्षित कर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर होने वाले विशिष्ट जनों के कार्यक्रम तथा वी आई पी मुवमेंट के समय सुरक्षा को चाक-चौबन्द रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने बताया की हालाँकि ट्रेडमिल नियमित रूप से कुत्तों को बाहर टहलाने का विकल्प नहीं है, लेकिन इसका उद्देश्य कुत्तों को पर्याप्त एरोबिक व्यायाम प्रदान करना, कुत्तों में व्यवहार संबंधी समस्याओं की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना और अन्य दुर्बल करने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाना है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल बैरक (मंडुवाडीह)बनारस की श्वान शाखा में श्वानों के व्यायाम एवं अभ्यास परिसर, प्रशिक्षण,भोजन एवं विश्राम कक्ष कैनल बाहर, स्ट्रल एरिया,पी.टी. / स्टूल एरिया, उपचार एवं औषधी कक्ष एवं अभ्यास स्थलों की भी व्यवस्था उपलब्ध है । इस डॉग कैनाल में डॉग्स के एन्टीरेबीज समेत अन्य टीकाकरण एवं साप्ताहिक पोषक खुराक का विवरण सुरक्षित रखा जाता है ।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के डॉग हैंडलर मुकेश कुमार, रामसहारे तिवारी एवं धनेश्वर टुडू ने अपने अपने डॉग्स की विशेषताओं के बारे में बताया। श्वान शाखा के उप निरीक्षक सुधाकर तिवारी ने बताया की इन प्रशिक्षित डॉग्स को रेडिमेड डाग फूड (रॉयल कैनिन )
लीवर टॉनिक, कैल्शियम, मल्टी विटामिन पशु डाक्टर के सलाह के अनुसार नियमित रूप से दिया जाता है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि