एनएसएस के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को बरहज थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह को प्राचार्य व शिक्षको ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा राम दरबार का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। इसके पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता कर पौधा लगाया। इस दौरान राहुल सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय का नाम पूरे पूर्वांचल में सर्वोपरि रूप में लिया जाता है। यहां पढ़कर निकलने वाले छात्र अच्छी जगहों पर कार्यरत हैं। यहां के शिक्षकों का बहुत सम्मान है। परिसर अराजको से मुक्त है। यदि कोई अराजक तत्व महाविद्यालय की आदर्श व्यवस्था को भंग करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास का माध्यम है। पर्यावरण सुरक्षा हम सभी का सम्मिलित दायित्व है। सभी को पौधरोपण करना तथा उसके सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ०विनीत कुमार पाण्डेय, डॉ०सूरज प्रकाश गुप्ता, डॉ०अमरेश त्रिपाठी, डॉ.अरविन्द पाण्डेय, डॉ०वेद प्रकाश सिंह, रवीन्द्र मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, विनय कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज